अल्पकालिक पाठ्यक्रम का उद्घाटन

सांसद बलवंत वानखडे रहे विशेष उपस्थित

अमरावती /दि.10 – संत गाडगेबाबा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भगिनी निवेदिता शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (बालिका) अमरावती और दादासाहेब खापर्डे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रहटगांव द्वारा संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में एक अल्पकालिक पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर सांसद बलवंत वानखड़े, विश्वकर्मा लाभार्थी गजानन चिंचोलकर, व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण क्षेत्रीय कार्यालय के उपसंचालक अनंत सोमकुवर, संत गाडगेबाबा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की उपसंचालक सुधा ठोंबरे, उपप्राचार्य संजय बोरकर, अंकुश वाशिमकर, मनीषा गुडधे, श्रीमती मेंढे, भगिनी निवेदिता शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (कन्या) के प्राचार्य राजेश शेलके, कौशल, रोजगार उद्यमिता एवं नवप्रवर्तन विभाग की सहायक आयुक्त प्रांजलि बारस्कर, प्राचार्य संजय बोरोडे, वैभव भगत, दादासाहेब खापर्डे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रहटगांव के कार्यकारी प्राचार्य सदानंद गावंडे, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बडनेरा के एस.एल. श्री दहीकर उपस्थित थे. सांसद श्री वानखड़े ने विद्यार्थियों को अपनी उपलब्धियों और अथक परिश्रम से प्रतिस्पर्धा के युग में टिके रहने का मार्गदर्शन दिया. विद्यार्थियों को शिक्षा और प्रशिक्षण में कड़ी मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के रूप में लाभ मिलेगा. अल्पकालिक पाठ्यक्रम समय की मांग हैं और छात्रों से इनमें भाग लेने का आग्रह किया गया.
श्री चिंचोलकर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रशिक्षण, बैंक ऋण और स्वरोजगार में प्रगति के बारे में जानकारी दी. श्रीमती बारस्कर ने छात्रों की तात्कालिकता की पहचान कर प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ अल्पकालिक पाठ्यक्रमों पर मार्गदर्शन दिया. गजानन कोरे ने प्रतियोगी परीक्षाओं पर मार्गदर्शन दिया.
इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, एकनाथ शिंदे ने राज्य में कौशल रोजगार उद्यमिता और नवाचार विभाग के अल्पकालिक पाठ्यक्रमों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. अनंत सोमकुवर ने परिचय दिया. प्रकाश गंडोधर ने संचालन किया. संजय बोरोडे ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा.

Back to top button