वेद सेवा प्रतिष्ठान के कार्यालय का उद्घाटन

डेढ दशकों से प्रतिष्ठान कार्यरत

प्रतिनिधि/दि.२०
अमरावती  – भारतीय संस्कृति का मूल आधार रहने वाले वेद की सेवा का प्रचार व प्रसार करने तथा वेदों का संवर्धन करने के लिए बीते डेढ वर्षो से वेद सेवा प्रतिष्ठान कार्यरत है. हाल ही में वेद सेवा प्रतिष्ठान के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया. यहां बता दे कि, अब तक श्री गणेश जोशी गुुरुजी के निवासस्थान पर यह कार्यारत था. कोरोना महामारी के दौरान समाज के जरुतमंद लेागों को अन्न दान करने का संकल्प पूरा किया गया. इस कार्य को देखते हुए खरे ने अत्यअल्प दर में कार्यालय के लिए जगह उपलब्ध कराकर दी. कृष्ण वेदाचार अर्थव जोशी के मार्गदर्शन में नई इमारत में उदक शांती की गई. अमरावती शहर के सभी पुजारियों ने इसके लिए सहयोग दिया. वेद सेवा प्रतिष्ठान का नया कार्यालय दंडे प्लाट बोंडे अस्पताल के पीछे गायत्री अर्पाटमेंट में है.

Back to top button