मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के हाथों वाचनालय का उद्घाटन

अण्णाभाऊ साठे जयंती अवसर पर किया अभिवादन

अमरावती/दि.2 – साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे की जयंती शुक्रवार, 1 अगस्त को अमरावती महानगरपालिका में मनाई गई. मनपा के कॉन्फरन्स हॉल में हुए इस कार्यक्र में आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के हाथों अण्णाभाऊ साठे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया. इस विशेष अवसर पर साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे के कार्यों का स्मरण रखते हुए वाचनसंस्कृती बढाने हेतु नागरिकों के लिए ‘अभ्यागत वाचनालय’ का उद्घाटन भी आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के हाथों किया गया. इस उपक्रम से आम नागरिकों को जानकारी, ज्ञान और साहित्य से नए रिश्ता जोडना संभव होगा. कार्यक्रम दौरान उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक को साहित्य पर आधारित एक पुस्तक भेंट स्वरूप दी. इस अवसर पर साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे की जयंती निमित्त अभिनेता सर्जेराव गलपट ने वाचन किया. कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, उपायुक्त योगेश पिठे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, नितीन बोबडे, धनंजय शिंदे, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, उद्यान अधिक्षक अजय विंचुरकर, वृक्षप्राधिकरण तांत्रिक सदस्य मधुकर घारड, विलास देशमुख, उद्यान निरीक्षक श्रीकांत गिरी, अभियंता राजेश आगरकर, अभिनेता सर्जेराव गलपट, सुनिता गुर्जर, प्रमोद मोहोड, भूषण खडेकार, सिमंत गजभिये, शिवा फुटाणे, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. जयंती कार्यक्रम में साहित्यिक व सामाजिक अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अण्णाभाऊ साठे की स्मृति को मानवंदना दी गई.

Back to top button