अमरावती में आदिवासी विभाग की राज्यस्तरीय खेल स्पर्धा का उद्घाटन

उद्घाटनीय मैच में अमरावती टीम विजयी

अमरावती/दि.6 -आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा वर्ष 2025-26 का उद्घाटन समारोह कल संपन्न हुआ. इस स्पर्धा का उद्घाटन राज्य सूचना आयोग आयुक्त रवींद्र ठाकरे के हाथों किया गया. इस अवसर पर क्रीडाध्वज का ध्वजारोहण कर क्रीडाज्योत प्रज्ज्वलित की गई. उद्घाटन समारोह में आदिवासी विकास अपर आयुक्त आयुषी सिंह, नाशिक के अपर आयुक्त दिनकर पावरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्र, सहायक जिलाधिकारी तथा प्रकल्प अधिकारी अमित रंजन, झेनिच चंद्र दोनथुला, सिद्धार्थ शुकना तथा विविध विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, खिलाडी और नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा के निमित्त आदिवासी कला व संस्कृति का दश्रन कराने वाली भव्य हस्तकला प्रदर्शनी आयोजित की गई थी. इस प्रदर्शनी में अमरावती विभाग के धारणी, अकोला, पुसद, कलमनुरी, किनवट तथा शबरी आदिवासी वित्त व विकास महामंडल, धारणी ने सहभागिता दर्ज की. इसके अलावा नागपुर विभाग के देवरी प्रकल्प के नौनिहालों ने तैयार की विविध कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण रही. इस हस्तकला प्रदर्शनी का उद्घाटन मान्यवरों के हाथों किया गया.
उद्घाटन समापन कार्यक्रम में अमरावती विभाग विरुद्ध नाशिक विभाग के बीच वॉलीबॉल टूर्नामेंट रोमांचक रहा. पहले सेट में अमरावती टीम ने 25 अंक, तथा प्रतिस्पर्धी टीम ने 20 अंक प्राप्त किए. दूसरे सेट में अमरावती टीम ने 25 अंक तो प्रतिस्पर्धी टीम ने 18 अंक प्राप्त किए. उत्कृष्ट सांघिक खेल व दमदार प्रदर्शन के बल अमरावती विभाग की टीम विजयी रही.
इस संपूर्ण कार्यक्रम से आदिवासी छात्रों का खेल कौशल, टीम भावना, अनुशासन और आदिवासी हस्तकला की समृद्ध विरासत दिखाई दी.

Back to top button