विशेष पैंकेज में बकाया तहसीलो का समावेश करें
राणा दंपति की मुख्यमंत्री व पालकमंत्री से मांग

अमरावती /दि.11 – जिले में अतिवृष्टि ग्रस्त किसानो को आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए विधायक रवि राणा और जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस तथा राज्य के राजस्व मंत्री व जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मांग की हैं की. सरकार के सहायता पैकेज में से टाल दी गई. बकाया तहसीलो का विशेष पैकेज मे समावेश कर तत्काल उन्हें आर्थिक सहायता दे.
राणा दंपती ने अपनी मांग में कहां की अमरावती जिले में औसत रूप से गिला आकाल घोषित करे तथा किसानो को शत प्रतिशत नुकसान भरपाई दी जाए. बिते दिनो हुई अतिवृष्टि के कारण जिल की भातकुली, दर्यापुर अंजनगाव सुर्जी, धारणी, चिखलदरा, अचलपुर, नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव रेलवे, मोर्शी, वरूड, चांदूर रेलवे, तिवसा तहसीलो में फसलो का भारी नुकसान हुआ हैं.
विधायक रवि राणा ने स्वयं किसानो की मेड पर जाकर नुकसान का जायजा लिया. इन नुकसान ग्रस्त किसानो की आखो मे अब हताशा और निराशा स्पष्ट दिखाई देती हैं. इसी पार्श्वभूमि पर राणा दंपती ने राज्य के कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे, संभागिय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल तथा जिलाधिकारी येरेकर को पत्र देकर उनसे विस्तृत चर्चा भी की राणा दंपती ने स्पष्ट किया कि अमरावती जिले के किसानो को आर्थिक सहायता मिले बिना उनकी दिवाली का आनंद दु:ख में बदल जाएगा इसलिए शासन तत्काल जिले को गिला आकाल ग्रस्त घोषित करें और शत प्रतिशत किसानों को नुकसान भरपाई दे.





