सुनील देशमुख, भैया पवार, एडतकर, चिमोटे, बोरकर, मोहोड का समावेश
पुराने सभी नाम इस बार भी कायम

* प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी घोषित
* 36 उपाध्यक्ष, 108 महासचिव, 95 सचिव
अमरावती/ दि. 30– प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की टीम का ऐलान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणु गोपाल ने गत रात किया. प्रदेश कार्यकारिणी में 36 नेताओं को उपाध्यक्ष और 108 महासचिव नियुक्त किया गया है. 95 नेताओं को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नई कार्यकारिणी को मान्यता देने की जानकारी वेणु गोपाल ने दी.
नई प्रदेश कार्यकारिणी में पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वहीं निष्ठावान भैया पवार को भी उपाध्यक्ष पद पर कायम रखा गया है. वहीं अमरावती जिले के हरिभाउ मोहोड, किशोर बोरकर, मिलिंद चिमोटे, एड. दिलीप एडतकर को महासचिव के रूप में शामिल किए जाने की जानकारी दी गई है. बोरकर पहले भी प्रदेश महासचिव रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर पहले ही पार्टी की 36 सदस्यीय राजकीय मामला समिति की सदस्य हैं. जिले से उपाध्यक्ष के रूप में पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप का भी प्रदेश कार्यकारिणी में समावेश हैं. सचिव के रूप में आसीफ तवक्कल कायम रखें गये हैं.
प्रदेश में शीघ्र पंचायत समिति से लेकर महापालिका तक निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में विदर्भ के लीडर्स को प्रदेश कार्यकारिणी में कांग्रेस ने अपेक्षित रूप से बडा स्थान दिया है. विदर्भ के अनेक नेताओं को उपाध्यक्ष और महासचिव एवं सचिव मनोनीत किया गया है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद बुलढाणा जिले के पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल को पार्टी की प्रदेश इकाई की बागडोर सौंपी गई थी. किंतु नई प्रदेश ईकाई की घोषण करने में कांग्रेस को 6 महीने लग गये. अब पार्टी निकाय चुनाव की तैयारी तेज करते हुए जिला निहाय सभा सम्मेलनों पर अधिक ध्यान केन्द्रित करेगी.





