उद्योगपति आलोक बंसल के घर पर आयकर विभाग का छापा

24 घंटे के बाद भी कार्रवाई शुरू

मुंबई/दि.9- स्टील उत्पादन कंपनी के संचालक आलोक बंसल की कंपनी और घर पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं. पिछले 24 घंटे से आलोक बंसल के घर की तलाशी जारी हैं.
आयकर विभाग के अधिकारी की फिर से एक बार आलोक बंसल के घर पर पहुंचे हैं. यह छापामारी बंसल के कंपनी और घर पर शुरू हैं. इस कार्रवाई में क्या उजागर होता है, इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत है. 24 घंटे से अधिक समय होने के बावजूद यह कार्रवाई शुरू रहने से अनेक प्रश्न निर्माण हो गए है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई के कारण उद्योग जगत में हडकंप मच गया हैं.

Back to top button