कोहिनूर ग्रुप पर आयकर का छापा
पुणे में खलबली

पुणे/ दि. 16- शहर के प्रसिध्द बिल्डर के घर और दफ्तरों पर आयकर विभाग ने आज सुबह धडक दी. कोहेनूर ग्रुप के प्रमुख कृष्ण कुमार गोयल के बापट रोड स्थित आयसीसी टॉवर के कार्यालय एवं सिंध सोसायटी के घर पर आयकर विभाग ने रेड की मित्तल ग्रुप के बंड गार्डन स्थित कार्यालय पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंचने की जानकारी है. आयकर की रेड से पुणे में खलबली मची है. चर्चाएं भी उफान पर है.
मुंबई के ऑनेस्ट शेल्टर्स प्रकल्प के बारे में प्रवर्तन निदेशालय ने मित्तल ब्रदर्स की जांच की थी. महा रेरा के निर्देशों के बाद भी उन पर हाल ही में कार्रवाई किए जाने की जानकारी है. वरली के पैलेस रॉयल प्रकल्प के प्रवर्तक ऑनेस्ट शेल्टर्स से 90 करोड रूपए वसूली का आदेश दिया गया था.





