अप्पर व लोअर वर्धा बांधों से जलविसर्ग में वृद्धि

अप्पर वर्धा के 9 व लोअर वर्धा के 11 गेट खोले गए

अमरावती/दि.29 – जिले की मोर्शी तहसील अंतर्गत स्थित अप्पर वर्धा बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश तथा अप्पर वर्धा बांध में पानी की लगातार हो रही आवक को ध्यान में रखते हुए गत रोज अप्पर वर्धा बांध से वर्धा नदी में पानी छोडना शुरु किया गया था. जिसके चलते वर्धा नदी में एकतरह से बाढ आई हुई है और धनोडी गांव के निकट वर्धा नदी पर बने निम्न वर्धा प्रकल्प में भी बडे पैमाने पर पानी की आवक होनी शुरु हो गई थी. जिसके चलते निम्न वर्धा प्रकल्प में भी पानी की आवक तेज हो गई. जिसे ध्यान में रखते हुए लोअर वर्धा प्रकल्प से भी गत रोज जलनिकासी करनी शुरु की गई थी. वहीं दोनों बांधों में पानी की आवक का प्रमाण काफी अधिक रहने के चलते आज दोनों बांधों से जलविसर्ग की मात्रा को बढाया गया है.
इस संदर्भ में उर्ध्व वर्धा परियोजना प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज शाम 5:00 बजे से उर्ध्व वर्धा परियोजना से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा में वृद्धि की गई है. पूर्व में छोड़ा जा रहा विसर्ग 241.05 क्यूसेक था, जिसे अब बढ़ाकर 577 क्यूसेक कर दिया गया है. इसके लिए 9 गेट प्रत्येक 40 सेमी ऊपर उठाकर वर्धा नदी के पात्र में पानी छोड़ा जा रहा है. प्रशासन ने नागरिकों से नदी किनारों से दूर रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है.
वहीं दूसरी ओर निम्न वर्धा परियोजना से किए जाने वाले जल विसर्ग में भी वृद्धि करते हुए आज शाम 5:00 बजे से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा बढ़ा दी गई है. पहले छोड़ा जा रहा विसर्ग 233.98 घन मीटर प्रति सेकंड था, जिसे अब बढ़ाकर 285.98 घन मीटर प्रति सेकंड किया गया है. इसके लिए 11 गेट 30-30 सेमी ऊपर उठाए गए हैं. प्रशासन ने नागरिकों को नदी किनारों से दूर रहने और आवश्यक सतर्कता बरतने की अपील की है.

Back to top button