टीका लगवाने लोगों की बढ रही भीड
वैद्यकीय विशेषज्ञों ने जताया भय

-
कहा-कहीं कोविड टीककरण केंद्र न बन जाए संक्रमण का केंद्रबिंदू
मुंबई/दि.२९ – राज्य में जल्द ही 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने की प्रक्रिया शुरु होगी. टीकाकरण कराने के लिए कोविड केंद्रों पर लोगों की भीड उमड रही है. जिसके चलते स्वास्थ्य यंत्रणाओं पर तनाव भी बढ रहा है. टीकाकरण केंद्र पर कर्मचारियों की संख्या भी कम नजर आ रही है. जिसके चलते इन केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए उमड रही लोगों की भीड से कहीं यहां पर ही कोरोना का संक्रमण तो नहीं बढ जाएगा यह भय राज्य के मेडिकल विशेषज्ञों ने जताया है.
यहां बता दें कि, टीकाकरण के लिए योग्य नियोजन करना बेहत जरुरी है इसलिए टीके की आपूर्ति करने हर आने-जाने वाले नागरिकों की प्राथमिक जांच करने, भीड को नियंत्रण पाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लेने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, समााजिक संस्थाओं की मदद लेने का मत भी इंडियन मेडिकल एसो. के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अविनाश भोंडवे ने जताया है. एक व्यक्ति द्बारा डोज लेने के बाद दूसरे दिन बुखार आता है टीका लगवाने के बाद बुखार आता हि है इसलिए इस ओर नजरअंदाज किया जाता है. इस बुखार से कोरोना का प्रकोप बढता है ऐसे अनेक उदारहण भी है. टीकाकरण के बाद तीन-चार दिनों में ही कोरोना का संक्रमण होने की घटनाएं बढ गई है इसलिए लोगों में टीकाकरण को लेकर संदेह भी निर्माण हो रहा है यह संदेह दूर करना महत्वपूर्ण होने की सूचना महाराष्ट्र वैद्यकीय परिषद के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार उतुरे ने दी.





