विशाल मेगा मार्ट में महिला कर्मी के साथ विनयभंग

संचालक भावेश पोपट नामजद, जांच जारी

अमरावती/दि.21 – स्थानीय कल्याण नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट के संचालक भावेश हिम्मत पोपट (55, रुक्मिणी नगर) द्वारा अपने प्रतिष्ठान में काम करनेवाली 19 वर्षीय युवती को अपने केबीन में बुलाकर उसका हाथ पकडते हुए विनयभंग किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में 19 वर्षीय पीडिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक कल्याण नगर परिसर स्थित विशाल मेगा मार्ट में 19 वर्षीय पीडिता अकाउंटंट का काम करती है. विगत 17 जुलाई को शाम 6.30 बजे के आसपास विशाल मेगा मार्ट के संचालक भावेश पोपट ने पीडिता को फोन करते हुए अपने केबीन में बुलाया और जब वह भावेश पोपट के केबीन में पहुंची तो भावेश पोपट ने अचानक ही उसका हाथ पकड लिया. जिससे घबराकर पीडिता ने जैसे-तैसे अपना हाथ छुडाया और वह तुरंत केबीन से बाहर निकल आई. जिसके बाद उसने अपने मुंहबोले भाई व बडी मां को यह बात बताई. पश्चात उसने 20 जुलाई को अपने पिता के साथ फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की.

Back to top button