बेस्ट हॉस्पिटल में मनी आजादी की वर्षगांठ

अमरावती /दि.16 – स्थानीय जमील कॉलोनी स्थित बेस्ट हॉस्पिटल में गत रोज बडे हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर अस्पताल के संचालक डॉ. सोहेल बारी ने झंडा फहराते हुए सभी को 79 वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर डॉ. शलाका बारी, डॉ. अब्दुल शकील, डॉ. ऋषिकेश बोरकर, डॉ. ऐहतेशाम अली, डॉ. फरहान खान, स्टाफ नर्स लता व नेहा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे. सभी ने ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रध्वज तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगीत का गायन किया. इस समय अस्पताल में भर्ती रहनेवाले सभी मरीजों व उनके परिजनों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनका मुंह मिठा कराया गया.





