फ्रेन्डस् उर्दू-इंग्लिश स्कूल में मना स्वाधिनता दिवस

अमरावती /दि.15 – स्थानीय हबीब नगर स्थित फ्रेन्डस् उर्दू इंग्लिश स्कूल में आज बडे हर्षोल्लास के साथ स्वाधिनता दिवस मनाया गया. फ्रेन्डस् वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मो. अय्युब द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया. इस अवसर पर संस्था के सचिव मो. याकूब मामू, स्कूल के मुख्याध्यापक मो. साजीद इकबाल, अब्दुल शारिक व अनिसोद्दीन, साजीद खान, अमरिन हनफिया, असकरी मैडम, जावेद सर, रहमत सर मुख्य अतिथी के तौर पर उपस्थित थे. इस समय नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के पीएसआई भारगांवकर व पारधी ने अपनी टीम के साथ नशामुक्ति अभियान व कौमी एकता सप्ताह अंतर्गत विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
इस कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 10 वीं के छात्र तुफैल तल्हा ने कुरआन की तिलावत करते हुए की. जिसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों का सत्कार किया गया तथा ध्वजारोहण व राष्ट्रीय झंडे को सलामी के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. इस समय राज्यस्तरीय हॉकी स्पर्धा में शामिल होने जा रही अंडर-15 टीम के सदस्यों का अतिथियों के हाथों सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में संचालन अ. साजीद व आभार प्रदर्शन फरहान रुखसार ने किया. आयोजन को सफल बनाने हेतु मो. नईम, मो. फैजान, इमरान अहमद, समीना अन्जुम, नोमा मैडम, इमरान खान, अब्दुल कलाम, जावेद ईकबाल, नदीम मुल्ला, आसिफ बेग, अझरोद्दीन, फरहान, वासिम अहमद, तनवीर, फहीम खान, रिजवान काझी एवं फ्रेन्डस् उर्दू-इंग्लिश स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी आदि ने प्रयास किए.

 

Back to top button