जैक एंड जिल प्रायमरी व शांतिदेवी पब्लिक स्कूल में मना स्वाधिनता दिवस

अमरावती /दि.15 – स्थानीय शांतिदेवी एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित जैक एंड जिल प्राईमरी स्कूल व शांतिदेवी पब्लिक स्कूल में स्वाधिनता दिवस समारोह बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद प्रदीप हिवसे तथा प्रा. शरद बंड के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस समय संस्थाध्यक्ष दिलीप मुदलियार, संस्था सचिव दुर्गेश्वरी मुदलियार, मुख्याध्यापिका चित्रलेखा डोईफोडे, दीपा वझरकर व धीरज भोंडे सहित शाला के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी व पूर्व विद्यार्थी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन प्राची भुयार व शारदा देशमुख तथा आभार प्रदर्शन पूजा वझरकर द्वारा किया गया.





