विधायक खोडके के जनसंपर्क कार्यालय में मना स्वाधीनता दिवस

अमरावती /दि.16 – स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड स्थित विधायक सुलभा खोडके व विधायक संजय खोडके के जनसंपर्क कार्यालय में आज बडे हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने ध्वजारोहण करते हुए सभी उपस्थितों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस समय विधायक संजय खोडके व युवा नेता यश खोडके सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
अमरावती बस स्टैंड से रेल्वे स्टेशन मार्ग स्थित विधायक सौ. सुलभाताई संजय खोडके के जनसंपर्क कार्यालय में मंगलवार को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के हाथों ध्वजारोहण किया गया. उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रध्वज को सलामी अर्पित की. इसके पश्चात सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान जन गण मन गाकर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे देशभर में देशभक्ति की भावना जागृत हो रही है. परंतु यह जागर केवल स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस तक सीमित न रहकर सदैव प्रज्वलित रहना चाहिए. प्रत्येक नागरिक ने राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना कायम रखनी चाहिए. अनेक क्रांतिकारियों के बलिदान और संघर्ष से प्राप्त हुई स्वतंत्रता भविष्य में भी अबाधित रहे, यह जिम्मेदारी आज की नई पीढ़ी पर है. इस जिम्मेदारी का निर्वाह करना हर देशवासी का पहला कर्तव्य है.
इस समय विधानपरिषद सदस्य संजय खोडके तथा युवा नेता यश खोडके ने भी उपस्थित नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन प्रवीण ईचे ने किया.

 

Back to top button