राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय में मना स्वतंत्रता दिवस

अमरावती /दि.16 – राज्य सूचना आयोग के अमरावती खंडपीठ कार्यालय में गत रोज सूचना आयुक्त रवींद्र ठाकरे के हाथों ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज तिरंगे झंडे को मानवंदना दी गई. इस समय उपसचिव देवीसिंह दाबेराव सहित सूचना आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.





