गुरू ग्लोबल स्कूल में स्वाधीनता दिवस उत्साह से

नांदगांव पेठ/ दि. 19 – स्थानीय गुरू ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया गया. प्रमुख अतिथि वर्धा में कार्यरत पुलिस निरीक्षक संदीप कापडे, भारतीय सेना के जवान सचिन शेंदरकर,सामाजिक कार्यकर्ता मोरेश्वर इंगले, संस्थाध्यक्ष अशोक मानेकर,संचालक आनंद मानेकर, नूतन मानेकर, पालक प्रतिनिधि राम अग्रवाल, बाला देशमुख, सचिन हटवार आदि उपस्थित थे.
मान्यवरों के हस्ते ध्वजारोहण पश्चात बाल विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए. कार्यक्रम को सफल बनाने प्राचार्य अश्विनी मानेकर, अध्यापिका अंकिता पडोले, भाग्यश्री भगत, साक्षी भटकर, अविनाश शिंदे, बावनकुले और अन्य ने परिश्रम किए.





