गाडगेबाबा क्रीडा मंडल में सोत्साह मना स्वाधीनता दिवस

अमरावती /दि.18- स्थानीय गाडगे नगर स्थित गाडगेबाबा क्रीडा मंडल व गाडगेबाबा बहुुद्देशीय संस्था द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बडी धुमधाम के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के सदस्य हेमंत कालमेघ के हाथों ध्वजारोहण किया गया तथा सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस समय गाडगेबाबा क्रीडा मंडल के सचिव तथा मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति बालासाहेब भुयार सहित गाडगे नगर, राधानगर, विनायक नगर, प्रेरणा कॉलोनी व राठी नगर परिसर के गणमान्य नागरिक, शिवाजी शिक्षा संस्था के आजीवन सदस्य तथा गाडगे बाबा क्रीडा मंडल के पदाधिकारी, सदस्य व खिलाडी बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस आयोजन में गाडगेबाबा क्रीडा मंडल के राष्ट्रीय खिलाडी तथा उत्कृष्ठ सेवा पदक पुरस्कार प्राप्त शहर के पुलिस निरीक्षक अविनाश नावरे का संस्था के सचिव बालासाहेब भुयार द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस आयोजन के पश्चात गाडगेबाबा क्रीडा मंडल की आमसभा बालासाहेब भुयार की अध्यक्षता के तहत संपन्न हुई. जिसमें गाडगेबाबा क्रीडा मंडल के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button