हव्याप्रमं में सोत्साह मना स्वाधीनता दिवस

अमरावती /दि.16 – स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में गत रोज बडे हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया. संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य की प्रमुख उपस्थिति के बीच वरिष्ठ क्रीडा प्रशिक्षक शिव शर्मा उर्फ शिव गुरुजी (उज्जैन) द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सभी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी. इस समय संस्था के उपाध्यक्ष प्रा. डॉ. श्रीकांत चेंडके, सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, कोषाध्यक्ष व डीसीपीई के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे तथा डॉ. अरुण खोडस्कर, डॉ. संजय मराठे, प्रा. जयंत गोडसे, दीपा कान्हेगांवकर व प्रा. प्रणव चेंडके प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय पदक विजेता जिमनास्ट कृष्णा भट्टड व भाग्यश्री कलाने तथा योगपटू आयुषी पांडे का सम्मान करने के साथ ही ज्योत पत्रिका व आईक्यूएसी बुलेटिन का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में अतिथी परिचय डॉ. संजय तिरथकर, संचालन प्रा. आशीष हाटेकर, संगीत प्रदर्शन डॉ. विजय पांडे व डॉ. मनोज कोहले द्वारा किया गया. इस समय मंडल के सभी पदाधिकारी, सभी शाखाओं के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक व कर्मचारी, रामकृष्ण विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.





