शिव कामगार सेना द्बारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

अमरावती / दि. 16 – स्थानिक जयस्तंभ चौक स्थित मेडिकल शिव कामगार सेना व्दारा 79 वां भारतीय स्वतंत्रता दिवस ऊत्साह से संपन्न हुआ.
इस अवसर पर अमरावती शिवसेना के वरिष्ठ नेता नितीन तारेकर एवं अनिल नंदनवार व्दारा झंडावंदन व मानवंदना देकर सामूहिक राष्ट्रगीत हुआ. मान्यवरों ने कामगारों का मार्गदर्शन किया. उनके हाथों प्रत्येक कामगार को कामगार पहचान पत्र वितरित किया गया. इस अवसर पर संगठना के अध्यक्ष सुधाकरराव ठेंगरे, सचिव दीपक भालचक्र, कोषाध्यक्ष हितेशभाई खंदेडिया, उपाध्यक्ष मनोज कसर, ईरफान बंदुकीया, संगठक सुधीर काले, शुभम निंभोरकर, ईरफान शेख, अनिल वानखडे, कृष्णा इंगले, विठोबा मेहरे, ओंकार मते,अनिल छांगाणी, विजय जावरकर, नानाभाऊ दुर्गे, संजय पोफले, मदन कडू, अतुल काले ,अमोल तायडे, उमेश साठे, फुटाने, मुकुंद देशपांडे, योगेश शर्मा और अन्य कामगार बंधु उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन व्दारा कार्यक्रम का समापन हुआ.

 

Back to top button