जिला परिषद में शिक्षकों का स्वतंत्र संवर्ग
राज्य सरकार ने 9720 पदों को दी मंजूरी

मुंबई/दि.3 –राज्य में जिला परिषद स्कूलों की गुणवत्त, दर्जा बढाने के लिए और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला किया है. राज्य के 4860 समूह साधन केंद्रों पर अब प्रत्येकी एक क्रीडा शिक्षक और एक दिव्यांग विद्यार्थी अध्यापन शिक्षक के रूप में नियुक्त किए जाएंगे. इस प्रकार राज्य में कुल 9720 नए पदों का समावेश रहने वाला स्वतंत्र संवर्ग निर्माण करने मंजूरी दी है.
राज्य में जिला परिषद प्राथमिक शिक्षकीय संवर्ग में कुल बुनियादी पदों की संख्या 2,36, 288 निश्चित की है. उल्लेखनीय है कि, यह पद निर्माण करते समय मूल मंजूर पदों की सीमा पार नहीं की जाएगी, इस बात का ध्यान सरकार ने रखा है. उपलब्ध सीमा में ही इन दो सवंर्गों का समायोजन किया है.
* इस प्रकार किया बदल
-क्रीडा शिक्षक: प्रत्येक समूह साधन केंद्र पर 1 पद इस प्रकार 4,860 क्रीडा शिक्षकों के पद.
-विशेष शिक्षक दिव्यांग : दिव्यांग छात्रों की शिक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र पर 1 इस प्रकार 4860 पद मंजूर.
-स्वतंत्र बिंदुनामावली: इन दोनों नए संवर्गों की बिंदु नामावली जिप स्तर पर जतन करने के आदेश.
खेल का शास्त्रशुद्ध प्रशिक्षण
इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को खेल का शास्त्रशुद्ध प्रशिक्षण मिलने मदद होगी. तथा दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाना और भी आसान होगा.





