मनपा के पहले सदन में निर्दलियों का था बोलबाला
सन 1992 में 78 सदस्यीय मनपा के लिए पहली बार हुआ था चुनाव

* निर्दलिय पार्षदों ने पहले तीन साल सत्ता स्थापना में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
* 15 अगस्त 1983 को अस्तित्व में आई थी अमरावती महानगर पालिका, 9 साल चला था प्रशासक राज
* पहले चुनाव में एकल वॉर्ड पद्धति से 78 स्वतंत्र वॉर्डों हेतु कराया गया था मतदान
* शहर की जनसंख्या थी 3,24,204, कुल मतदाता थे 2,91,813
* डॉ. देवीसिंह शेखावत व विलास महल्ले बने थे प्रथम महापौर व उपमहापौर
* 78 सदस्यीय सदन में 27 सदस्यों के साथ कांग्रेस थी सबसे बडी पार्टी
* भाजपा के 15, शिवसेना के 6 तथा रिपाइं व जनता दल के एक-एक सदस्य हुए थे निर्वाचित
* 28 निर्दलीय पार्षद जीते थे चुनाव, पहले तीन साल निर्दलियों का ही था बोलबाला
अमरावती/दि.5 – तत्कालीन अमरावती व बडनेरा नगर पालिकाओं को आपस में समाहित व समायोजित करते हुए 15 अगस्त 1983 को अमरावती महानगर पालिका की स्थापना की गई थी. परंतु अमरावती महानगर पालिका हेतु पहला आमचुनाव होने के लिए 9 वर्ष की लंबी कालावधि तक इंतजार करना पडा, क्योंकि वर्ष 1993 में अमरावती मनपा की स्थापना होते ही मनपा में प्रशासक की नियुक्ति कर दी गई और यह प्रशासक राज लगातार 9 वर्ष तक चलता रहा. जिसके उपरांत फरवरी 1992 में अमरावती महानगर पालिका का पहला आमचुनाव हुआ था. जिसके उपरांत कांग्रेस की टिकट पर पार्षद निर्वाचित डॉ. देवीसिंह शेखावत अमरावती शहर के प्रथम महापौर बने थे तथा विलास महल्ले उपमहापौर निर्वाचित हुए थे. इसके अलावा स्थायी समिति के पहले सभापति के तौर पर नानकराम दासमलानी का चयन हुआ था.
विशेष उल्लेखनीय है कि, फरवरी 1992 में हुए अमरावती महानगर पालिका के चुनाव एकल वॉर्ड पद्धति से कराए गए थे और उस समय अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत कुल 78 वॉर्ड निर्धारित किए गए थे. जिसमें से सर्वाधिक 28 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए थे. वहीं कांग्रेस ने 27, भाजपा ने 15, शिवसेना ने 6, रिपाइं गवई गुट ने 1 व जनता दल ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. ऐसे में यद्यपि उस समय मनपा के सदन में कांग्रेस सबसे बडी पार्टी बनी थी. लेकिन सदन के भीतर व बाहर निर्दलीय पार्षदों का जबरदस्त बोलबाला था.
बता दें कि, वर्ष 1992 में अमरावती मनपा क्षेत्र की जनसंख्या 3 लाख 24 हजार 205 थी. जिनमें कुल मतदाता 2 लाख 91 हजार 813 थे. इन मतदाताओं के रिहायशी इलाकों के हिसाब से शहर में 78 अलग-अलग वॉर्डों का परिसीमन किया गया था और एकल वॉर्ड पद्धति के जरिए अमरावती महानगर पालिका का पहल आमचुनाव कराया गया था. जिसे लेकर उस समय अमरावती शहरवासियों में एक अलग ही तरह का उत्साह और जोश दिखाई दिया था. साथ ही उसी चुनाव से अमरावती शहर एवं विधानसभा क्षेत्र की राजनीति ने एक अलग दिशा व रफ्तार पकडी थी. जिसके परिणाम मनपा के आगामी चुनावों सहित अलग-अलग विधानसभा चुनाव में भी दिखाई दिए थे. क्योंकि, मनपा के उसी पहले आमचुनाव से शहर में नई लीडरशिप का दौर तेज हुआ था.
उल्लेखनीय यह भी है कि, वर्ष 1992 में मनपा का पहला आमचुनाव जहां एक ओर एकल वॉर्ड पद्धति से हुआ था. वहीं दूसरी ओर उस समय महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति सभापति जैसे पदाधिकारियों का कार्यकाल भी महज एक वर्ष का हुआ करता था. जिसके चलते पहले पांच वर्ष के दौरान अमरावती महानगर पालिका ने पांच महापौर, पांच उपमहापौर व पांच स्थायी समिति सभापति देखे थे. जिसके तहत प्रथम महापौर देवीसिंह शेखावत सहित प्रभाकर सव्वालाखे, गोविंद अग्रवाल तथा भाजपा की विद्याताई देशपांडे व किरणताई महल्ले को महापौर बनने का मौका मिला था. इसके अलावा पहले पांच उपमहापौर में विलास महल्ले, नानकराम दासमलानी, गंगाराम बागडी, गणेश खारकर व मिर्झा नईमबेग अख्तर का समावेश था. साथ ही पहले पांच स्थायी समिति सभापति के रुप में नानकराम दासमलानी, विजयकुमार थोरात, भालचंद्र घोंगडे व शेरसिंह उर्फ पापे ठाकुर का समावेश रहा. जिसमें से शेरसिंह उर्फ पापे ठाकुर लगातार दो बार स्थायी समिति सभापति निर्वाचित हुए थे. विशेष यह भी है कि, निर्दलीय पार्षदों के चलते पहले तीन वर्ष तो कांग्रेस के महापौर निर्वाचित हुए. वहीं अंतिम दो वर्ष के दौरान चौथे व पांचवें महापौर का पद भाजपा के हिस्से में रहा. साथ ही उपमहापौर व स्थायी समिति सभापति पद के चुनाव में पूरे पांच वर्ष के दौरान निर्दलियों का ही बोलबाला दिखाई दिया था. * सफरनामा अमरावती मनपा का
आगामी सितंबर-अक्तूबर माह में अमरावती महानगर पालिका का चुनाव होना प्रस्तावित है. जिसे लेकर अभी से ही अच्छी-खासी राजनीतिक गहमागहमी देखी जा रही है. ऐसे में यह देखना भी काफी दिलचस्प है कि, अब तक अमरावती महानगर पालिका में कितनी बार आमचुनाव हो चुके है तथा किस चुनाव के नतीजे कैसे थे, इस बात को ध्यान में रखते हुए दैनिक अमरावती मंडल द्वारा अमरावती महानगर पालिका के अब तक हुए 6 चुनाओं के संबंधित जानकारी का सिलसिलेवार ब्यौरा प्रकाशित किया जा रहा है. ताकि अमरावती शहर सहित मनपा के गलियारे में हुए राजनीतिक उतार-चढाव को समझा जा सके. * पहले एक-एक वर्ष का था महापौर पद का कार्यकाल
* उपमहापौर व स्थायी समिति सभापति का कार्यकाल भी था एक वर्ष का
बता दें कि, जब वर्ष 1992 में अमरावती महानगर पालिका का पहला आमचुनाव हुआ था तब महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति सभापति पद का कार्यकाल मात्र एक वर्ष का हुआ करता था. जिसके चलते पहले पांच वर्ष के दौरान डॉ. देवीसिंह शेखावत (कांग्रेस), प्रभाकर सव्वालाखे (निर्दलीय), गोविंद अग्रवाल (कांग्रेस), विद्याताई देशपांडे (भाजपा) व किरण महल्ले (भाजपा) महापौर बने थे. वहीं उपमहापौर पद पर पहले पांच वर्ष के दौरान विलास महल्ले (कांग्रेस), नानकराम दासमलानी (निर्दलीय), गंगाराम बागडी (निर्दलीय), गणेश खारकर (कांग्रेस) व मिर्झा नईमबेग अख्तर (कांग्रेस) निर्वाचित हुए थे. इसके अलावा स्थायी समिति के पहले पांच सभापतियों में नानकराम दासमलानी (निर्दलीय), विजयकुमार थोरात (निर्दलीय), भालचंद्र घोंगडे (निर्दलीय) तथा दो बार सभापति निर्वाचित होनेवाले शेरसिंह उर्फ पापे ठाकुर (कांग्रेस) का समावेश रहा. * पूरे पांच साल रहा निर्दलियों का ही बोलबाला
अमरावती मनपा के पहले सदन में जहां कांग्रेस 27 सदस्यों के साथ सबसे बडी पार्टी थी. वहीं 28 निर्दलीय पार्षद भी निर्वाचित थे. जिसके चलते निर्दलियों का अच्छा-खासा बोलबाला था. यही वजह रही कि, जहां पहला महापौर व उपमहापौर पद कांग्रेस ने हासिल किया था. वहीं पहला स्थायी समिति सभापति पद निर्दलीय पार्षद नानकराम दासमलानी के हिस्से में गया था. इसके अगले ही साल महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति सभापति पद पर निर्दलिय पार्षद निर्वाचित हुए थे. जबकी तीसरे साल कांग्रेस के गोविंद अग्रवाल महापौर बने थे. वहीं उपमहापौर एवं स्थायी समिति सभापति पद निर्दलियों के हिस्से में गए थे. * तीसरे व चौथे साल में हुआ था बडा उलटफेर
– महापौर भाजपा का, उपमहापौर व स्थायी सभापति कांग्रेस का
खास बात यह रही कि, अमरावती मनपा के पहले तीन वर्षों के दौरान जहां महापौर व उपमहापौर पद को लेकर कांग्रेस व भाजपा को निर्दलियों की अच्छी-खासी मनमानी व कथित सौदेबाजी का सामना करना पडा था. वहीं अंतिम दो वर्षों के दौरान कांग्रेस व भाजपा ने एक तरह से साथ मिलकर मनपा की राजनीति में बडा उलटफेर कर डाला था. जिसके तहत चौथे वर्ष व पांचवे वर्ष में महापौर पद भाजपा के हिस्से में आया और भाजपा की विद्याताई देशपांडे व किरणताई महल्ले मनपा की चौथी व पांचवीं महापौर बनी. वहीं इन दोनों वर्षों के दौरान उपमहापौर पद व स्थायी समिति सभापति पद कांग्रेस के हिस्से में रहे. जिसके तहत चौथे वर्ष में कांग्रेस के गणेश खारकर व पांचवे वर्ष में कांग्रेस के मिर्झा नईमबेग अख्तर उपमहापौर बने. वहीं इन दोनों वर्षों के दौरान कांग्रेस के शेरसिंह उर्फ पापे ठाकुर लगातार दो बार स्थायी समिति सभापति निर्वाचित हुए. * इन पांच आयुक्तों का रहा कार्यकाल
जिस समय फरवरी 1992 में अमरावती मनपा का पहला चुनाव हुआ था तब डॉ. शैलेशकुमार शर्मा द्वारा आयुक्त व प्रशासक के तौर पर अमरावती महानगर पालिका का जिम्मा संभाला जा रहा था. चुनाव निपटते ही अमरावती मनपा में प्रशासक राज खत्म हुआ. जिसके उपरांत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्रीकांत सिंह ने आयुक्त के तौर पर मनपा का जिम्मा संभाला. इसके उपरांत एन. जे. गजभिये, ए. टी. जोशी व के. पी. बक्षी अगले चार साल के दौरान मनपा के आयुक्त रहे * अमरावती मनपा के पहले सदन में कांग्रेस के निर्वाचित पार्षद
नाम वॉर्ड
त्र्यंबक उर्फ बालू भयार गाडगे नगर-6
हरिश जगमलानी कृष्णानगर-8
मिर्झा नईमबेग अख्तर चपरासीपुरा-18
डॉ. देवीसिंह शेखावत कांग्रेस नगर-19
पुष्पा बोंडे मांगीलाल प्लॉट-22
रमेश दीक्षित चित्रा टॉकीज-24
कमल गुप्ता रतनगंज-25
मेहरुन्निसा बारी कडबी बाजार-26
वसंत साऊरकर भाजीबाजार-35
विलास इंगोले पटवीपुरा-37
गोविंद अग्रवाल जवाहर गेट-39
विलास महल्ले रुक्मिणी नगर-44
रामनिवास खंडेलवाल फ्रेजरपुरा-46
कमला मुधोलकर वडरपुरा-47
बाबुराव हिवसे मुदलियार नगर-50
कुसूम जवंजाल विवेकानंद कॉलोनी-51
शंकर हिंगासपुरे बेलपुरा-52
प्रतिभा वानखडे पन्नालाल नगर-53
डॉ. गणेश खारकर रवि नगर-58
इंदुमती देशमुख शारदा नगर-59
बल्लू जव्हेरी राजापेठ-60ञ्च्
नानक आहुजा अंबिका नगर-61
मेघनाथ अरोरा दस्तुर नगर-64
चरणजीतसिंह धामी सातुर्णा-70
अ. रशीद शेख कालू बारीपुरा-72
शेरसिंह उर्फ पापे ठाकुर मोदी हॉस्पीटल-76
मन्नालाल शर्मा बडनेरा बाजार-77 * अमरावती मनपा के पहले सदन में भाजपा के निर्वाचित पार्षद
नाम वॉर्ड
किरण महल्ले राधानगर-5
वनमाला सोनोने खापर्डे बगीचा-20
राजेंद्र नांगलिया कॉटन मार्केट-23
शंकर बुटे हनुमान नगर-33
संजय खारकर खोलापुरी गेट-34
माधवी चुने जुनी कोतवाली-36
छोटेलाल केशरवानी इंद्रभुवन-38
पुष्पलता परतानी साबनपुरा-40
विजय नगरकर जोग चौक-41
विद्या देशपांडे अंबापेठ-42
दिनकर चौधरी जलाराम नगर-62
शारदा भेरडे सूरज नगर-65
वीरेंद्रसिंह ठाकुर औद्योगिक वसाहत-68
लिलाबाई डेहनकर जुनीबस्ती बडनेरा-73
चंदुमल बिल्दानी बडनेरा इंजीनिअरिंग कॉलेज-74 * अमरावती मनपा के पहले सदन में निर्वाचित निर्दलीय पार्षद
नाम वॉर्ड
चित्रा महल्ले नवसारी-1
गंगाराम बागडे शेगांव-2
सुहास गोंगे रहाटगांव-3
सुरेश गटलेवार तपोवन-4
रमेश पावडे लक्ष्मीनगर-9
साहेबुन्निसा बेगम गंभीरपुर-10
बेबी शेवणे विलास नगर-12
नानकराम दासमलानी रामपुरी कैम्प-13
भालचंद्र घोंगडे शिवाजी नगर-14
अंबादास भटकर विद्यापीठ-15
मालती दाभाडे वडाली-16
प्रभाकर सव्वालाखे श्रीकृष्णपेठ-21
मो. जफर कुरैशी गवलीपुरा-27
शे. मेहबूब शे. मेहमूद कांगारपुरा-28
मो. रफिक मो. वाजीद छायानगर-29
फिरोजजबीन अ. अकील पठानपुरा-30
शे. रहीम शे. मोहम्मद हैदरपुरा-31
भानुदास भुजाडे गांधी नगर-43
प्रकाश गणवीर किशोर नगर-45
विजय थोरात मोतीनगर-49
वासुदेव तंबोले दरोगा प्लॉट-53
रतन डेंडूले गौरक्षण-55
दिलीप गतफणे गणेश कॉलोनी-57
रजनी देशमुख आयुर्वेदिक-63
देवीदास खंडारे गुरुकृपा कॉलनी-66
वामन देशमुख इंद्रायणी कॉलनी-67
विमलबाई चौधरी सूतगिरणी-69
अयुब खान बडनेरा रोड-71 * अमरावती मनपा के पहले सदन में शिवसेना के निर्वाचित पार्षद
नाम वॉर्ड
दिगंबर मानकर वलगांव रोड-11
सीमा चाबुकस्वार रिझर्व लाइन-17
किशोर देशमुख यशोदा नगर-48
रघुनाथ विजयकर महाजनपुरा-55
गुंफा दरोडी नईबस्ती-75
भागवत धोटे वडूरा-78 * अमरावती मनपा के पहले सदन में रिपाइं गवई गुट के निर्वाचित पार्षद
नाम वॉर्ड
चंद्रकला प्रधान सिद्धार्थ नगर-7 * अमरावती मनपा के पहले सदन में जनता दल के निर्वाचित पार्षद
नाम वॉर्ड का नाम व क्रमांक
नजमुन्नीसा मो. रफीक लालखडी-32





