देश दुनिया

कृष्णा खोत को साहित्य अकादमी पुरस्कार

‘रिंगाण’ कादंबरी का चयन

नई दिल्ली/दि. 21– ‘रिंगाण’ कादंबरी में प्रकल्प के कारण विस्थापित हुए लोगों के मंत्रमुग्ध करनेवाले चित्र बनाने वाले विख्यात लेखक कृष्णा खोत को इस बार का साहित्य अकादमी पुरस्कार घोषित किया गया. अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बुधवार को साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की.

अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में हुई कार्यकारी मंडल की बैठक में देश के 24 प्रादेशिक भाषाओं के साहित्य के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई. कृष्णा खोत ने अपने विशेष लेखन से ‘कादंबरीकार’ के रुप में खुद की पहचान निर्माण की है. गांवठाण, रौंदाला, झड-झिंबड, धूलमाती, रिंगाण आदि कादंबरी ने खोत ने बदलते ग्रामीण जीवन की सच्चाई का चित्रण किया है. गांव संस्कृति और कस्बों का बदलता जीवन संघर्ष यह उनके लेखन की आत्मा है. यह कादंबरी शब्द पब्लिकेशन ने प्रकाशित की है. मराठी भाषा के साहित्य अकादमी पुरस्कार के चयन के परिक्षक मंडल में अभिराम भडकमकर, डॉ. संतोष खेडलेकर और श्रीमती अनुराधा पाटिल का समावेश था. 1 लाख रुपए, तांब्रपत्र और शॉल यह इस पुरस्कार का स्वरुप रहेगा. पुरस्कार प्रदान समारोह 12 मार्च 2024 को कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा, ऐसी जानकारी के. श्रीनिवासराव ने दी.

Related Articles

Back to top button