* देशभर में 5890 करोड की प्रापर्टी बरामद
नई दिल्ली./ दि.27 – अजिब लग रहा होगा, परंतु सत्य है, पिछले पांच वर्षों में आयकर विभाग ने देशभर में 3787 समूहों पर छापा मारकर प्रापर्टी बरामद करने का अभियान चलाया. इसमें से 50 प्रतिशत मामलों में मुकदमे चलाए गए. देशभर में 5890 करोड रुपयों की प्रापर्टी बरामद की है. दर्ज मामलों में 29 मुकदमे में दोषसिध्द हुए है.
आयकर विभाग 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2022 के दौरान केवल 29 मामले में दोषसिध्द कर पाया. इसी समयावधि में 15 मामलों में अदालत ने बाईज्जत बरी करने के आदेश दिये. केंद्रीय वित्तमंत्रालय के अधिकृत आंकडों के अनुसार पिछले पांच वर्ष के कुल मामलों पर नजर डाली गई तो, कार्पोरेट और समूहों ने छिपाकर रखी आय और भ्रष्टाचार के खिलाफ आयकर विभाग ने जबर्दस्त छापामार कार्रवाई का अभियान चलाए. उदाहरण के तौर पर 2017-18 के बीच आयकर विभाग ने ृ560 मामलों में से 23 मुकदमे में दोषसिध्द किये, परंतु अगले वर्ष में 771 संस्था के खिलाफ मुकदमे चलाने के बाद भी दोषसिध्द करने की दृष्टि से हाथ में कुछ नहीं लगा. जिसके चलते पांच संस्थाओं को निर्दोष बरी किया. उसके बाद मुकदमों की संख्या लगातार कम होते चली गई. 2019-20 में 355 कंपनियों के खिलाफ मुकदमे दायर किये गए. इसके बाद उसके बाद अगले वर्ष की संख्या 145 और 2021-22 में 115 पर जा पहुंची.