देश दुनिया

वैक्सीन का तीसरा डोज ऐसे बुक करें:CoWIN ऐप पर दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

पुराने अकाउंट से ही शेड्यूल कर सकेंगे अपॉइंटमेंट

नई दिल्लीदी/३- देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर के बीमार बुजुर्गों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज यानी वैक्सीन की तीसरी खुराक देने की शुरुआत होगी।CoWIN के चीफ डॉ. आरएस शर्मा ने सोमवार को बताया कि प्रिकॉशन डोज के लिए इस ग्रुप को ऐप पर फिर से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। वे अपने पुराने CoWIN अकाउंट से ही कुछ जरूरी स्टेप फॉलो करने के बाद तीसरी डोज (प्रिकॉशन डोज) के लिए अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकेंगे।CoWIN ऐप पर पहले से मौजूद बुजुर्गों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नाम और डेटा ही इसके लिए काफी होंगे। इसी डेटा पर यह एज ग्रुप वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं। आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप पर भी स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। इसके अलावा सेंटर्स पर भी इसे बुक कराया जा सकता है। इस ग्रुप में करीब 14 करोड़ लोगों को टीका दिया जाना है।

किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
प्रिकॉशन डोज 60 साल से अधिक उम्र के केवल उन्हीं लोगों को लगाई जानी है, जो कोमॉर्बिडिटी (एक से अधिक बीमारियों) से पीड़ित हैं। सरकार ने कोमॉर्बिडिटी के तहत आने वाली 22 बीमारियों की लिस्ट जारी की है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने स्पष्ट किया है कि कोमॉर्बिडिटी वाले 60 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रिकॉशन डोज लेने के लिए डॉक्टर से कोई सर्टिफिकेट देने/प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि ऐसे लोगों को प्रिकॉशन डोज लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने को कहा गया है।

22 बीमारियां शामिल हैं कोमॉर्बिडिटीज लिस्ट में
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और CoWIN प्लेटफॉर्म के चीफ डॉ. आरएस शर्मा के मुताबिक कोमॉर्बिडिटी सर्टिफिकेट की डिटेल सरकार पहले ही वैक्सीनेशन कैंपेन के दौरान जारी कर चुकी है। ये डिटेल बुजुर्गों के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 60+ उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू करने के दौरान जारी की गई थी।वही फॉर्मूला इस समय भी कोमॉर्बिडिटी सर्टिफिकेट पर लागू माना जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की कोमॉर्बिडिटीज लिस्ट में 22 बीमारियां शामिल हैं।

  • इस तरह की बीमारियां हैं लिस्ट में
  • डायबिटीज, किडनी डिजीज या डायलिसिस
  • कार्डियोवैस्कुलर डिजीज
  • स्टेमसेल ट्रांसप्लांट
  • कैंसर
  • सिरोसिस
  • सिकल सेल डिजीज
  • प्रोलॉन्गड यूज ऑफ स्टेरॉयडस
  • इम्यूनोसप्रैसेंट ड्रग्स
  • मस्कुलर डिस्ट्रॉफी
  • रेस्पिरेटरी सिस्टम पर एसिड अटैक
  • हाई सपोर्ट की जरूरत वाले विकलांग
  • मूकबधिर-अंधापन जैसी मल्टीपल डिसएबेलिटिज
  • गंभीर रेस्पिरेटरी डिजीज से दो साल अस्पताल में रहे हों

PM मोदी ने 10 जनवरी से डोज देने की घोषणा की थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर की रात 60+ उम्र वाले ऐसे बुजुर्गों को 10 जनवरी से वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज देने की घोषणा की थी, जो कोमॉर्बिडिटी के दायरे में आते हैं। साथ ही 10 जनवरी से ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्रिकॉशन डोज देने और 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा PM मोदी ने की थी।
ने आए हैं। राज्य में कुल 42,024 एक्टिव केस हैं।

Related Articles

Back to top button