देश दुनिया

स्कूल में सूर्य नमस्कार को मुस्लिम संघटना का विरोध

नई दिल्ली./ दि.4– अपना शरीर तंदुरुस्त रखने के लिए सुबह के वक्त सूर्य नमस्कार किया जाता है. अब यह सूर्य नमस्कार का विवाद गहराने लगा है. इसकी वजह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बारे में एक फतवा जारी किया है. सूर्य नमस्कार एक तरह से सूर्य की पूजा का प्रकार है. इस्लाम में इसे अनुमति नहीं, इसके कारण विद्यार्थी स्कूल में आयोजित सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में उपस्थित न रहे, ऐसा पत्र बोर्ड ने जारी किया है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जारी किये पत्र में बोर्ड के महासचिव हजरत मौलाना खालीद सैफुल्लाह मेहमानी ने कहा है कि भारत एक धर्म निरपेक्ष बहुधर्मी और बहु सांस्कृतिक देश है. इसी सिध्दांत पर संविधान लिखा गया है. शैक्षणिक चर्चा में भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

Related Articles

Back to top button