दो हजार रुपए तक के हर लेनदेन पर 0.15% राशि मिलेगी
छोटे लेनदेन को बढावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना

* कैबिनेट का बडा फैसला : 1,500 करोड की योजना
नई दिल्ली/दि.20– केंद्र सरकार ने छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान को बढावा देने के लिए 1,500 करोड रुपए की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है. योजना के तहत लघु व्यापारियों की श्रेणी से संबंधित 2,000 रुपए तक के लेनदेने के लिए प्रति लेनदेन मूल्य पर 0.15% की दर से प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा. सभी श्रेणियों के लेनदेन के लिए शून्य मर्चेंड डिस्काउंट रेट (एमडीआर) लागू होगा. जिससे व्यापारियों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
अधिकग्रहणकर्ता बैंकों को स्वीकृत दावों की 80% राशि हर तिमाही बिना शर्त जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है. यह योजना 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगी. छोटे व्यापारियों को डिजिटल भुगतान अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. इसके अलावा सरकार ने दुध उत्पादन बढाने के उद्देश्य से दो योजनाओं के लिए बजट को बढाकर 6,190 करोड रुपए कर दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन और राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम को संशोधित संस्करण को मंजूरी दे दी है. इन योजनाओं का उद्देश्य दूध उत्पादन बढाना है और किसानों की आय में वृद्धि करना है.
* महाराष्ट्र : जेएनपीए पोर्ट से 29 किमी तक 6-लेन मार्ग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में जेएनपीए पोर्ट (पगोटे) से चौक (29.219 किमी) तक 6-लेन पहुंच नियंत्रित ग्रीनफिल्ड राजमार्ग के निर्माण संबंधित केंद्रीय मंत्री मंडल के फैसले को ‘पीएम गति शक्ति’ के दृष्टिकोण के अनुरुप बताया. उन्होंने कहा कि, यह परियोजना मुंबई और पुणे के आसपास के क्षेत्रों में विकास को गति देंगे.