फैजपुर (जि. जलगांव)/दि.23– हाथ या पैल में एक-दो उंगलियां अधिक होने के अनेक उदाहरण है. लेकिन न्हावी (त. यावल) के ग्रामीण अस्पताल में सीधे 26 उंगलियां रहने वाले बालक ने जन्म लिया है. डॉक्टर्स की ओर से भी इस बाबत आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के झिरण्या (जि. खरगोनी) के दंपत्ति नंदू व ज्योती बारेला का यह बालक है.
ज्योती को 20 मई को प्रसूती के लिए न्हावी के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया. वहां उन्होंने सामान्य प्रसूती में एक बेटे को जन्म दिया. मनुष्य को सामान्यतः हाथ व पैर के मिलाकर 20 उंगलियां रहती है. कुछ प्रकरण में 21 तो कभी 22 उंगलियां रहने की बात सामने आयी है. लेकिन 26 उंगलियां होने का यह पहला प्रकरण है. माता व शिशु दोनों का स्वास्थ्य ठीक होने की जानकारी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. कौस्तुभ तलले ने दी.
* 6 उंगलियां अधिक
नवजात शिशु के दोनों हाथों में एक-एक तो दोनों पैरों में दो-दो अधिक उंगलियां है.
बालरोग तज्ञ का कहना
अब तक 21, 22 से 24 उंगलियों के शिशु ने जन्म लिया है. 26 उंगलियों का बालक होना, वैद्यकीय इतिहास की दुर्मिल घटना है. डॉ. राजेश चौधरी का कहना है कि इसके पीछे कोई ठोस कारण नहीं है. 6 महीने से 1 वर्ष तक शिशु पर शस्त्रकिया की जा सकेगी.
—