नई दिल्ली/ दि.22 – भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पथकर से होने वाली आय अगले तीन सालों में 40 हजार करोड रुपए से बढकर 1.40 लाख करोड प्रतिवर्ष होगी ऐसा केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा. केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी बताया कि, भारत के बुनियादी ढाचा क्षेत्र में निवेषकों के लिए एक बडा अवसर है.
हर साल यातायात में वृद्धि हो रही है. बुनियादी ढाचा क्षेत्र में निवेषकों को निवेष के लिए आमंत्रित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि भारती अर्थव्यवस्था का आकार बढ रहा है. साथ ही स्वभाविक रुप से बुनियादी ढाचा परियोजनाओं पर रिटर्न के दर में भी वृद्धि हो रही है.