रामलला मंदिर निर्माण के लिए सौंपा १ क्विंटल सोना व चांदी
राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास की पहल
अयोध्या/दि.८-अयोध्या में रामलला का मंदिर बनाने के कार्य का भूमिपूजन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में किया जा चुका है. जल्द ही राम मंदिर का निर्माणकार्य भी शुरू होगा. वहीं अब राम मंदिर निर्माण हेतू रामनगरी राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक क्विंटल सोना-चांदी सौंपा है. वहीं अब तक ट्रस्ट के खाते में कुल 42 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं, जिसमें से 12 करोड़ रुपए पहले से रामलला के खाते में थे. ट्रस्ट बनने के बाद करीब 30 करोड़ का दान आ चुका है.
बता दें कि मोरारी बापू ने 11 करोड़ की धनराशि और महावीर पटना ट्रस्ट ने दो करोड़ रुपए दिए है. वहीं मुंबई से एक करोड़ का दान मिला है, जिस पर शिवसेना का नाम पर्ची पर लिखा था. यहां यह भी बता दें कि राम मंदिर के लिए हर घर से ११-११ रुपए चंदा एकत्रित किया जाएगा. इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक बैठक दिसंबर माह में ली जानेवाली है. भूमि पूजन के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने एक बड़े कार्यक्रम के भी घोषणा की है. विहिप 4 लाख गांवों में भगवान राम की प्रतिमा लगाएगा. एक ही मॉडल पर गांवों में राम मंदिर बनाया जाएगा। विहिप ने 10 करोड़ लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई है.