दो अंतरराष्ट्रीय महिला यात्रियों के पास से 70 करोड़ रुपए की 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त
दोनों इलाज के लिए आईं थी भारत
चेन्नई/दि. 4 – चेन्नई एयरपोर्ट के सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार (4 जून) को दो अंतरराष्ट्रीय महिला यात्रियों से 70 करोड़ रुपए 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. दोनों महिला यात्री कथित तौर पर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भारत आईं थी. मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर दो युवा अफ्रीकी महिला यात्रियों को रोका, जो कतर एयरवेज की फ्लाइट से जोहान्सबर्ग से दोहा होते हुए चेन्नई में पहुंची थीं. अधिकारियों के अनुसार महिलाओं में से एक को व्हीलचेयर का उपयोग करते हुए देखा गया था, लेकिन वो शारीरिक रूप से फिट दिखाई दे रही थी. शक के आधार पर महिला से पूछताछ की गई, जिसके बाद वो घबरा गई और उसने टालमटोल कर अधिकारियों को जवाब दिया. महिलाओं के चेक-इन ट्रॉली मामलों की जांच की गई.जांच करने पर उनकी ट्रॉली के के खोल में एक परत छिपी हुई मिली. परत में आठ प्लास्टिक के पैकेट छुपाए गए थे.
गंध को छिपाने के लिए पैकेटों को कुछ मसालेदार पाउडर के साथ छिड़का गया था. पैकेट के अंदर सफेद दरदरा पाउडर मिला है. जांच के बाद पाउडर का टेस्ट पॉजिटिव आया. एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के तहत कुल 9.87 किलोग्राम सफेद मोटा पाउडर हेरोइन होने का संदेह है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 70 करोड़ रुपए है. दोनों महिला यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की पूछताछ में पता चला कि जिम्बाब्वे की महिला यात्री दिल्ली के एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज के लिए भारत जा रही थी. उसके साथ दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन की रहने वाली उनकी अटेंडेंट भी थी.