नई दिल्ली/दि. 16 – अमेरिका के बहुत से राज्यों में लोगों के बीच कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की हिचक कम करने के लिए उन्हें इनाम दिए जा रहे हैं. यहां के कैलिफोर्निया में ही यूनिवर्सल स्टूडियो में ही वैक्सीन लगवाने वाले 10 लोगों को 10 करोड़ रुपये का इनाम मिला है. विजेताओं को ये पैसे गवर्नर गैविन न्यूसम (Gavin Newsom) ने दिए हैं. ताकि लोगों को समय रहते वैक्सीन दी जा सके और कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियां हट सकें. इस प्रोग्राम का नाम ‘वैक्स फॉर द विन’ रखा गया था. ताकि लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा सके. कोरोना वायरस महामारी से अमेरिका में छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं दुनियाभर में 38 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है (World Coronavirus Deaths). मंगलवार को ही कैलिफोर्निया में कुछ पाबंदियों को हटा दिया गया है. वैक्सीन लॉटरी के दौरान भी कई लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था. इनमें राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर मार्क घाले भी शामिल थे.