देश दुनिया
जांच में उत्कृष्टता के लिए राज्य के १० पुलिस कर्मियों को मिलेगा पदक
हिं.स./दि.१३
नई दिल्ली – जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘पुलिस पदक‘ की घोषणा कर दी है. इस साल २१ महिलाओं समेत १२१ पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. जिन पुलिसवालों को यह पदक मिलेगा उनमें से १५ सीबीआई के, १०-१० मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र के, ८ उत्तर प्रदेश पुलिस के और ७-७ कर्मी केरल व पश्चिम बंगाल पुलिस के हैं. शेष कर्मी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हैं. बता दें कि, २०१८ में केंद्रीय गृह मंत्री रहे राजनाथ qसह ने पांच ‘पुलिस पदक‘ शुुरु किए थे. पुलिस सेवा में पेशेवर रुख तथा उत्कृष्टता को बढावा देने एवं ऐसे सुरक्षाबलों, जो तनावपूर्ण स्थितियों तथा दुर्गम क्षेत्रों में अच्छा कार्य करते हैं, उनको सम्मानित करने के लिए पांच पुलिस पदक शुरु किए गए थे.