देश दुनिया

कोलकाता के सिनेमाघरों में सौ फीसदी दर्शकों के बैठने की इजाजत

मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने दी जानकारी

नई दिल्ली/दि.८ – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के सिनेमाघरों में सौ फीसदी दर्शकों की इजाजत दे दी है. ममता बनर्जी ने 26वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि अगर सिनेमा घर कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हैं तो सिनेमाघर की सभी टिकटें बुक कर दर्शकों को इजाजत दी जा सकती है. ममता बनर्जी ने सिनेमाघरों को यह छूट ऐसे वक्त दी है, जब एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार को ऐसा ही आदेश रद्द करने को कहा है. तमिलनाडु की एआईडीएमके सकरार को दी गई सलाह में केंद्र ने कहा कि कोविड के मौजूदा नियमों के मुताबिक, सिनेमाघरों में अभी 50 फीसदी दर्शकों के आने की ही इजाजत है.केंद्र ने अपने आदेश में कहा था कि कोई भी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश कोविड की गाइडलाइन को मनमुताबिक बदल नहीं सकता. तमिलनाडु सरकार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से भेजी गई चि_ी में इसका उल्लेख है. इसके बाद शाम को तमिलनाडु सरकार ने आदेश को वापस ले भी लिया. सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने की अनलॉक प्रक्रिया के तहत कोविड-19 की मौजूदा गाइडलाइन 31 जनवरी तक प्रभावी हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह निर्णय केंद्र के नियमों के विपरीत है. सिनेमाघरों में 100 फीसदी दर्शकों की इजाजत की अधिसूचना बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय जल्द जारी कर सकते हैं. इससे तृणमूल और बीजेपी के बीच विधानसभा चुनाव के पहले एक और मोर्चा खुल सकता है.

Related Articles

Back to top button