देश दुनिया

हिमाचल के मंडी जिले में दो स्कूलों के 104 बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले

शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में मची सनसनी

नई दिल्ली/दि.७ –  हिमाचल प्रदेश मेंं स्कूल खुलते ही शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. मंडी जिले में दो स्कूलों में एक साथ 104 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. स्कूल में इतनी संख्या में बच्चे पहली बार संक्रमित मिले हैं. एहतिआतन के तौर पर पूरे परिसर को आईसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग इन बच्चों पर पूरी तरह से नजर रख रहा है. सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि है.
जानकारी के मुताबिक, मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में शोझा तिब्बती स्कूल में 101 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि तीन संक्रमित कोट स्कूल के हैं. दरअसल, शोझा स्कूल में अरुणाचल, लद्दाख समेत देश भर के विभिन्न हिस्सों से 300 से ज्यादा बच्चे लौटे हैं. इसके बाद इनका टेस्ट लिया गए थे.
वहीं पता चला है कि मंडी में करीब तीन दर्जन शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.

Related Articles

Back to top button