देश दुनिया

१०वीं, १२वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा अक्तूबर में

राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल का निर्णय

हिं.स. दि.१४

मुंबई – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा १०वीं और १२वीं की परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए फिर से ली जाने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षा इस बार अक्तूबर माह में लेने का विचार राज्य मंडल किया जा रहा है. मगर अक्तूबर में परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को ११वीं में प्रवेश मिलेगा क्या? इस बारे में संदेह है. फरवरी-मार्च में ली जाने वाली परीक्षा में फेल हुए या एटीकेटी में रहने वाले विद्यार्थियों को अक्तूबर माह की परीक्षा में बैठने का अवसर मिल रहा है, मगर पांच वर्ष पूर्व मंडल ने नियम में बदलाव कर सप्लीमेंंट्री परीक्षा जुलाई में लेने की शुरुआत की. जुलाई-अगस्त में परीक्षा परिणाम सामान्य तौर पर महिनाभर में घोषित कर विद्यार्थियों को उसी वर्ष ११वीं में प्रवेश दिया जाता था. इस बार कोरोना प्रादुर्भाव के कारण परीक्षा परिणाम हर बार अपेक्षा देरी से घोषित हुआ. फरवरी-मार्च की परीक्षा के परिणाम भी जुलाई माह में घोषित किये गए, इस वजह से इस बार जुलाई में सप्लीमेंट्री परीक्षा लेना संभव नहीं हुआ. अब अक्तूबर माह में यह परीक्षा लेने का विचार राज्य मंडल कर रहा है. इस बारे में कल गुरुवार के मंडल के अधिकारियों की बैठक ली गई. जिसके अनुसार ६ अक्तूबर से परीक्षा लेना का संभावित टाईम टेबल मंडल ने तैयार किया है. विभागीय मंडल की ओर से इस टाईम टेबल पर १७ अगस्त तक सूचना मांगी गई है. विभागीय मंडल के सूचना के बाद जरुरी वह प्रक्रिया पूरी कर मंडल की ओर से अधिकृत टाईम टेबल घोषित किया जाएगा. मंडल ने सप्लीमेंट्री परीक्षा लेने की तैयारी शुरु की है फिर भी इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को इसी वर्ष ११वीं में प्रवेश दिया जाएगा क्या? इस बारे संदेह बना हुआ है. इस बार ११वीं की प्रवेश प्रक्रिया अब तक शुरु नहीं हुई. प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण में विद्यार्थियों के एटीकेटी या सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है. इन विद्यार्थियों की संख्या भी तुलना में कम होती है. इस बार अक्तूबर में परीक्षा लेकर उनका जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तो विद्यार्थियों को ११वीं में प्रवेश दिया जा सकता है, ऐसा एक मुख्याध्यापक ने बताया है.

Related Articles

Back to top button