देश दुनिया

टेंपल 360 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र के 11 मंदिर

सरकार ने दी जानकारी

नई दिल्ली/दि.28- केंद्र सरकार ने टेंपल 360 डाट इन नाम से डिजीटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस वेबसाइट पर देश के 35 मंदिर है और इनमें से 11 मंदिर अकेले महाराष्ट्र के है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में बताया कि वेबसाइट का लक्ष्य 24 घंटे खातों दिन से आध्यात्मिक यात्राओं और मंदिरों के दर्शन का अनुभव प्रदान करना है. इसका विस्तार करते हुए ई-प्रसाद ,ई- आरती , ई, श्रृंगार ई- दान आदि की सेवाएं प्रदान की जाएगी. महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर घृष्णेश्वर मंदिर, श्री ज्योतिबा मंदिर, तुलजा भवानी मंदिर, श्री करवीर निवासिनी अंबाबाई मंदिर, श्री स्वामीनारायण मंदिर , श्रीमंत दगडशेठ हलवाई गणपति मंदिर, श्री राध रासबिहारी मंदिर, श्री ब्रम्हचैतन्य गोंदवलेकर महाराज मंदिर और सिध्दिविनायक गणपति वेबसाइट में शामिल किए गए हैं.

Back to top button