देश दुनिया

राज्य के गरीबों के इलाज के लिए 1142 करोड

महाराष्ट्र के 74 लाख गरीबों को आयुष्मान कार्ड

नई दिल्ली /दि.5 गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के लिए शुरु की गई आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (एबीपीएमजेएवाई) के लाभार्थियों ने महाराष्ट्र के अस्पतालों में पिछले तीन सालों में 4.39 लाख दाखिले हो चुके हैं. अस्पताल में भर्ती होकर कराए गए इस इलाज के लिए कुल 1,142 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं.
स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने बताया कि, देशभर में 2011 की जनगणना के अनुसार कुल 10.74 करोड गरीब और कमजोर परिवारों को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है. जिसमें से 74 लाख लाभार्थी महाराष्ट्र के हैं. वित्त वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान लाभार्थियों ने 4.39 बार भर्ती होकर अस्पतालों में इलाज कराया. डॉ. पवार द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रत्येक भर्ती पर औसतन 26,013 रुपए खर्च किए गए.
* 970 अस्पतालों को योजना में जोडा
शिवसेना के विनायक राउत के सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि, लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि, राज्य के कुल 970 अस्पतालों को योजना में जोडा गया है. इनमें से 671 निजी और 299 सरकारी अस्पताल शामिल है. 23 सितंबर 2018 से शुरु हुई योजना के बारे में राउत ने सरकार से महाराष्ट्र में लाभार्थियों की स्थिति के बारे मेें जानना चाहा था.

Related Articles

Back to top button