देश दुनिया

प्रदेश में बन रहे 12 टेक्सटाइल्स पार्क

अमरावती में भी पीएम मित्र योजना के तहत मिली मंजूरी

* 22 पार्क पूरा होने के विभिन्न चरणों में हैं
नई दिल्ली/ दि. 7– महाराष्ट्र में एकीकृत वस्त्र पार्क (एसआयटीपी) योजना के तहत 12 वस्त्र पार्क स्थापित किए जा रहे है. इनमें से 8 वस्त्र पार्को का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जबकि चार का काम प्रगति पर है. यह सभी पार्क उत्तर और पश्चिम महाराष्ट्र में बन रहे हैं. परभणी से सांसद संजय जाधव और धाराशिव (उस्मानाबाद) से सांसद ओम पवन राजे निंबालकर ने बुधवार को लोकसभा में वस्त्र पार्को की स्थापना के बारे में सवाल पूछा. सांसदो के सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय वस्त्र राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने यह जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि इन 12 वस्त्र पार्को के अलावा प्रदेश के अमरावती में भी पीएम मित्र योजना के तहत एक वस्त्र पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी गई है. सांसदो द्बारा पूछे सवाल पर मंत्री ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में वस्त्र पार्क स्थापित करने को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. सरकार ने देश में वस्त्र पार्के की स्थापना के लिए दो योजनाएं एकीकृत वस्त्र पार्क (एसआईटीपी )और पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र शुरू की है. इनमें से 2005-05 में शुरू की गई एसआईटीपी मार्च 2021 तक कार्यान्वयन में थी. जिसके बाद उसे केवल प्रतिबध्द देनदारियों का पूरा करने के लिए 2021-22 से वर्ष 2025 -26 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई. मंत्री के मुताबिक इस योजना के तहत स्वीकृत 54 वस्त्र पार्को में से 30 वस्त्र पार्क पुरे हो चुके है. 22 वस्त्र पार्क पूरा होने के विभिन्न चरणों में है. जबकि 2 वस्त्र पार्क रद्द कर दिए गये है. मंत्री ने बताया कि पिछले 5 वर्षो में कोई नए वस्त्र पार्क को स्वीकृति नहीं दी गई है.

Related Articles

Back to top button