देश दुनिया

महिलासमूह को ड्रोन के लिए 1200 करोड

केंद्रीय मंत्रीमंडल का निर्णय

नई दिल्ली/दि.30 – खेत में खाद और कीटकनाशक छीडकाव के लिए 15 हजार, प्रगतिशील महिला बचत समूहों को वर्ष 2014-25 से 2 साल के लिए ड्रोन आपूर्ति की केंद्रीय योजना को केंद्रीय मंत्रीमंडल ने मंजूरी दी है. इसके लिए 1261 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस योजना को मंजूरी दिए जाने की जानकारी सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को पत्रकारों को दी. खाद कंपनियों की तरफ से करीबन 50 ड्रोन दिए जाएंगे. शेष 14 हजार 500 ड्रोन आगामी 2 वर्ष में केंद्रीय सहायता से उपलब्ध कर दिए जाएंगे, ऐसा भी उन्होंने कहा. अलग-अलग राज्यों में ड्रोन का आर्थिक दृष्टि से इस्तेमाल रहे संभव स्थल चयनीत किए जाएंगे. साथ ही इस ड्रोन आपूर्ति के लिए 15 हजार महिला बचत समूह का चयन किया जाएगा, ऐसा भी कहा है. इस ड्रोन खरीदी के लिए महिला बचत समूह को केंद्र से ड्रोन की कीमत के 80 प्रतिशत और उपकरण व अनुषंगिक शुल्क के रुप में 8 करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. महिला बचत समूहों के ‘क्लस्टर लेवल फेडरेशन’ को शेष रकम राष्ट्रीय कृषि मूलभूत वित्त आपूर्ति सुविधा के लिए जरिए कर्ज से खडी करनी पडेगी. इस कर्ज पर 3 प्रतिशत ब्याज सुविधा दी जाने वाली है. ड्रोन के इस्तेमाल के लिए 10 से 15 गांवों का समूह तैयार किया जाएगा और करीबन 1 हजार हेक्टेयर जमीन उपलब्ध की जाएगी. इसमें भी व्यवसायिक फसलों को महत्व दिया जाएगा, ऐसा केंद्र सरकार का कहना है.

Related Articles

Back to top button