अन्य शहरदेश दुनिया

देश में 13.5 करोड लोग गरीबी से बाहर निकले

बिहार, मप्र, उप्र, ओडिशा और राजस्थान में सबसे तेजी से कम हुई गरीबों की संख्या

नई दिल्ली दि.18– देश में 2015-16 से 2019-21 के बीच 13.5 करेाड लोग बहुयामी गरीबी से बाहर निकले हैं. इस दौरान बिहार (18.13%), मध्य प्रदेश में (15.64%), उत्तर प्रदेश में (14.75%), ओडिशा (13.65%) और राजस्थान (13.56%) में गरीबों की संख्या में सबसे तेजी से कमी आई है.
नीति आयोग की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गरीबों की संख्या में 9.89% की उल्लेखनीय कमी आई है. जो 2015-16 में 24.85% थी और 2019-21 में कम होकर 14.96% रह गई थी. राष्ट्रीय एमपीआई (मल्टीडाईमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स) स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवनस्तर के 3 समान रुप में भारित आश्रमों में अभावों को मापता है. इन्हें 12 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से जुडे संकेतों से दर्शाया जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों की संख्या 32.59% से घटकर 19.28% हो गई है. शहरी क्षेत्रों में गरीबों की संख्या 8.65% से घटकर 5.27% हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार एमपीआई मूल्य 5 साल में 0.117 से घटकर आधा होकर 0.066 हो गया और 2015-16 से 2019-21 के बीच गरीबी की तीव्रता 47% से घटकर 44% हो गई. इससे लगता है कि भारत 2030 की निर्धारित समयसीमा से काफी पहले एसडीजी 1.2 (गरीबी को कम से कम आधा घटाने का लक्ष्य) को हासिल कर लेगा.

* बिहार में सबसे तेजी से घटी गरीबी
गरीबी घटाने में पहले नंबर पर बिहार 18.13 प्रतिशत, दूसरे एमपी 15.94 प्रतिशत, तीसरे पर यूपी 14.75 प्रतिशत, चौथे पर ओडिशा 13.65 प्रतिशत, पांचवे पर राजस्थान 13.56 प्रतिशत, छठे पर छत्तीसगढ 13.53 प्रतिशत, आठावे पर झारखंड 13.29 प्रतिशत, 15वें महाराष्ट्र 6.99 प्रतिशत, 16वें गुजरात 6.81 प्रतिशत, 18वें हरियाणा 4.81 प्रतिशत, 23वें हिमाचल 2.65 प्रतिशत और 26वें पर पंजाब 0.82 प्रतिशत रहा. केंद्र शासित राज्यों में दादरा एवं नागर हवेली एवं दमन, द्बीप (10.38%) पहले नंबर पर है.

Related Articles

Back to top button