देश दुनिया

केरल में जीका वेरियंट के 13 संक्रमित

 महाराष्ट्र अलर्ट पर

तिरूवनंतपुरम/दि.10 – कोविड महामारी के दौरान अब जीका नामक नये वेरियंट का खतरा मंडरा रहा है और केरल में शुक्रवार तक जीका वायरस से संक्रमित 13 मरीज पाये गये है. ऐसे में अब केरल के साथ-साथ आसपडौस के सभी राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है. जिनमें महाराष्ट्र का भी समावेश है. साथ ही जीका वायरस पर नजर रखने हेतु विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम केरल रवाना हो गई है.

Back to top button