देश दुनिया

अप्रैल महीने में 15 दिन बैंक रहेगी बंद

छूट्टियों को ध्यान में रखकर ही नियोजन करें

* रिजवर्र् बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की छूट्टियों की सूची
नई दिल्ली./ दि.23 – अभी कुछ ही दिनों के पश्चात अप्रैल महीने की शुरुआत होगी. अप्रैल महीने में 15 दिनों तक बैंकों में त्यौहारों को लेकर छूट्टियां रहेगी. अगर किसी को बैंक से संबंधित जरुरी काम हो तो वे तत्काल निपटा ले और अप्रैल महीने की छूट्टियों को ध्यान में रखकर नियोजन करे जिससे दिक्कतों का सामना नहीं करना पडेगा. इस संदर्भ में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया व्दारा छूट्टियों की सूची जारी की गई. जिसके अनुसार 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.
छूट्टियों की सूची
* 1 अप्रैल : नए आर्थिक वर्ष की शुरुआत व क्लोजिंग की वजह से राज्य के सभी बैंक बंद रहेगी.
* 2 अप्रैल : गुढीपाडवा
* 3 अप्रैल : रविवार
* 4 अप्रैल : सरिहुल रांची में रहेगी बैंक बंद
* 5 अप्रैल : बाबु जगजीवन राम जयंती पर हैदराबाद में छूट्टी
* 9 अप्रैल : दूसरा शनिवार
* 10 अप्रैल : रविवार
* 14 अप्रैल : डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती
* 15 अप्रैल : गुड फ्रायडे
* 16 अप्रैल : बोहाग बिहु ,गोवाहटी में छूट्टी
* 17 अप्रैल : रविवार
* 29 अप्रैल : गाडिया पूजा, अगरतला में छूट्टी
* 23 अप्रैल : चौथा शनिवार
* 24 अप्रैल : रविवार
* 29 अप्रैल : शब-इ-कद्र/जुमात-उल-विदा जम्मू व श्रीनगर में बैंक को छूट्टी

Back to top button