देश दुनिया

किसानों की कर्ज माफी के लिए १५०० करोड

महाआघाडी सरकार ने लिया फैसला

हिं.स/दि.१४

मुंबई – किसानों की कर्जमाफी के लिए ठाकरे सरकार ने अपनी पहल तेज कर दी है. इसके तहत महात्मा ज्योतीराव फुले कर्जमाफी योजना के लिए १५०० करोड रूपये की आकस्मिक निधी प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है. सरकार ने अस्थायी रूप से आकस्मिक निधि को १५० करोड रूपये से बढाकर १६५० करोड करने का भी फैसला लिया है. जिसके लिए जल्द ही अध्यादेश जारी किया जाएगा. कोरोना संकट की वजह से किसानोें की कर्जमाफी की योजना लटक गई है. लेकिन अब सीएम ठाकरे ने इसमें एक बार फिर तेजी लाने का फैसला किया है. पिछले साल नई सरकार के गठन के बाद सीएम ठाकरे ने किसानों के लिए कर्जमाफी योजना की घोषणा की थी. जिसके मुताबिक १ अप्रैल २०१५ और ३१ मार्च २०१९ के बीच लिया गया २ लाख रूपए तक का कर्ज और जिसे ३० सितंबर २०१९ तक चुकाया न गया हो, वह माफ कर दिया जाएगा. जिनका फसल कर्ज और पुनर्गठन कर्ज २ लाख रूपए से अधिक है. कोरोना की वजह से सरकार की तिजोरी पर बडा असर पडा है. ऐसे में किसानों की कर्ज माफी के वादे को पूरा करने की सरकार के सामने बडी चुनौती है.

Related Articles

Back to top button