देश दुनिया

16 व 17 को सरकारी बैंकोें में हडताल

निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मी हुए आक्रामक

नई दिल्ली/दि.15- बैंक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों द्वारा बैंकों के निजीकरण के खिलाफ आगामी 16 व 17 दिसंबर को हडताल का आवाहन किया गया है. ऐसे में लगातार दो दिन राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. वहीं दूसरी ओर बैंक व्यवस्थापनों की ओर से कर्मचारियों को हडताल पर नहीं जाने हेतु समझाया जा रहा है.
इसके तहत एसबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नैशनल बैंक ने अपने कर्मचारियों से कोविड संक्रमण के चलते उपजे मौजूदा हालात को देखते हुए हडताल पर नहीं जाने का आवाहन किया है, ताकि आम नागरिकों को किसी भी तरह की तकलीफ का सामना न करना पडे. ऐसे में इस समय बैंकों के प्रमुख अधिकारियों, बैंक एसोसिएशन तथा बैंक कर्मचारी यूनियनों के बीच चर्चा जारी है तथा बैंक कर्मियों की हडताल को टालने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास किये जा रहे है. किंतु निजीकरण के फैसले के खिलाफ बैंक कर्मचारी आक्रामक रवैय्या अखित्यार करते हुए हडताल पर जाने को लेकर अडे हुए है.

Related Articles

Back to top button