देश दुनिया

महाराष्ट्र में सहकारी समितियों को मिले 17438.47 करोड़

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दी जानकारी

  • 5 वर्षों में महाराष्ट्र की सहकारी समितियों को वित्तीय मदद

नई दिल्ली/दि.5 – सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि महाराष्ट्र की सहकारी संस्थाओं को वित्तीय मदद के तौर पर 17438.47 करोड़
रुपए की रकम दी गई है. यह रकम राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी)को शुरुआती वर्ष 1962-63 से 2020-21 के बीच दी गई. खास बात यह है कि इसमें से लगभग 9300 करोड़ रुपए की रकम मोदी सरकार के दौरान दी गई.
मंत्री शाह व्दारा लोकसभा में दी गई जानकारी के अनुसार इसमें से 9299.52 करोड़ रुपए वित्त वर्ष 2015-16से 2020-21 के दौरान दिए गए हैं.
पहली बार सहकारिता मंत्रालय की कमान संभालने वाले शाह ने हिना गावित और उन्मेष पाटिल के सवाल में लिखित जवाब में लोकसभा को बताया कि युवा सहकार योजना सभी प्रकार की गतिविधियों को कवर करते हुए सहकारिता के क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए शुरु की गई है.उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक इसके लिए कोई धनराशि मंजूर नहीं की गई है.
सहकारी समितियों को बढ़ावा देने के बारे में उन्होंने बताया कि कृषि संबंधी सहकारी समितियों को एनसीडीसी व्दारा बढ़ी हुई वित्तीय सहायता,पीएमएस में सुधार,समितियों के सदस्यों,कर्मचारी, किसानों को प्रशिक्षण केंद्रीय क्षेत्र एकीकृत कृषि निगम के तहत सहायता दी जाती है. फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सहकारी समितियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को वित्तीय सहायता दी जाती है. शाह ने बताया कि सावधि ऋण के अतिरिक्त राज्य की श्रेणी के आधार पर सहकारी समितियों को 15 से 25 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जाती है. सीएसआईएसी को 2016-17 से 2020-21 के दौरान निगम को 1069.48 करोड़ रुपए की रकम दी गई है.

5 वर्षों में महाराष्ट्र की सहकारी समितियों को वित्तीय मदद

वर्ष              रकम
2015-16    67689.09
2016-17    213193.27
2017-18    224577.41
2018-19    178427.11
2019-20    101506.54
2020-21    114559.1
कुल           929952.52

Related Articles

Back to top button