देश दुनिया

देशभर में १८ हजार टन कोविड कचरा

केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रक मंडल की जानकारी

नई दिल्ली./दि.१३ – देशभर में पिछले चार-पांच महीनों में १८ हजार टन के लगभग कोविड कचरा (Covid Trash) जमा हुआ है. जिसमें सर्वाधिक कचरा ३ हजार ५८७ टन महाराष्ट्र राज्य का है. ऐसी जानकारी केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण मंडल द्वारा प्राप्त हुई. अब तक देशभर में सितंबर महीने में सर्वाधिक ५,५०० टन कचरा तैयार हुआ है. प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जून महीने में किए गए सर्वे के अनुसार १८ हजार टन जैविक कचरे का निर्माण हुआ है.
कचरे पर प्रक्रिया कर उसे समाप्त किया जा रहा है. कोविड कचरे में पीपीई कीट, मास्क, गलब्ज, रक्त से दूषित वस्तु, प्लास्टर के लिए उपयोग किया गया साहित्य, कपास, रक्त की थैलियां, इंजेक्शन आदि कचरे का समावेश है. महाराष्ट्र राज्य में चार महीनों में सर्वाधिक कचरा जमा हुआ है. राज्य के क्वांरटाइन सेंंटर व घरों से कचरा जमा किया जा रहा है और इसे नष्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है. ऐसी जानकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा दी गई.

Back to top button