देश दुनिया
१९ लाख मरीज ठीक होकर लौट गए है अपने घर
(korona)परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकडा
बीते २४ घंटे में बढे ५७९८२ नए मामले
नई दिल्ली/दि.१७ – देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच पिछले २४ घंटे में वायरस के ५७,९८२ नए मामले सामने आए हैं और ९४१ लोगों की मौत हो गई है. परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकडों के अनुसार देश में कोरोना मामलों की संख्या बढक़र २६,४७,६६४ पर पहुंच गई है. इसमें ६,७६,९०० सक्रिय मामले हैं और ५०,९२१ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं १९,१९,८४३ लोग ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा देश में पिछले २४ घंटों में ५७,५८४ कोविड-१९ रोगी ठीक हुए हैं और अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. मरीजों के ठीक होने की संख्या २० लाख के करीब पहुंचने वाली है. अभी तक १९,१९,८४२ मरीज ठीक हो चुके हैं. ठीक होने की दर ७२ प्रतिशत को पार कर चुकी है.