देश दुनिया

भारत में अब तक २० लाख कोरोना मामले आए सामने

देश में कोरोना ने पकड़ी ली है रफ्तार

नई दिल्ली/दि.७-पूरे देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है. जिससे चिंताएं भी बढऩा स्वाभाविक है. बीते ९ दिनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो लगातार 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटों के भीतर पहली बार कोरोना संक्रमण के ६० हजार से ज्यादा मामले सामने आए है. जिससे पता चलता है कि शुक्रवार को देशभर में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा २० लाख को पार कर गया है. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 13.78 लाख हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. महज दो दिन पहले ही कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 19 लाख के पार पहुंचा था। देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया। इसके बाद संक्रमण के मामलों को 20 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 21 दिन का वक्त लगा.
४१ हजार ५८५ मरीजों की मृत्यु
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 62,538 मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 20,27,074 पर पहुंच गए. इस जानलेवा बीमारी से दम तोडऩे से मृतकों की कुल संख्या 41,585 हो गई है. साथ ही इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 13,78,105 हो गई. यानी देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 67.98 प्रतिशत है.
८८६ लोगों की मृत्यु
बीते 24 घंटे में 886 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 316 की महाराष्ट्र, 110 की तमिलनाडु, 93 की कर्नाटक, 72 की आंध्र प्रदेश, 61 की उत्तर प्रदेश, 56 की पश्चिम बंगाल, 27 की गुजरात, 26 की पंजाब, 17 की मध्य प्रदेश, 15 की दिल्ली और 12-12 लोगों की मौत राजस्थान तथा तेलंगाना में हुई. अरुणाचल प्रदेश में इस संक्रमण से तीन जबकि दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो और सिक्किम में एक व्यक्ति ने जान गंवाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button