देश दुनिया

देश में रोजाना मिल रहे 20 हजार कोरोना केस

त्योहारों में फिर बढ़ सकती है रफ्तार, अगले 3 महीने अहम: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

नई दिल्ली /दि.७-केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल  ने गुरुवार को कहा क‍ि कोरोना वायरस महामारी की चुनौती अब काफी हद तक खत्‍म हो चुकी है. हालांकि दूसरी लहर (COVID-19 Second Wave) को काबू में करने के लिए हमें लगातार प्रयास करना होगा. हमें अभी यह नहीं समझना चाहिए कि महामारी का दौर खत्‍म हो गया है. अभी भी कई सारी चुनौतियां हैं जिनपर ध्‍यान देने की जरूरत है. कोरोना संबंधी व्‍यवहार को हमें अपने जीवन में बनाए रखना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार के करीब मामले सामने आए हैं. अभी भी एवरेज 20 हजार नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं.

लव अग्रवाल ने कहा क‍ि पिछले वीक रिपोर्ट हुए कोरोना के कुल मामलों का 56% मामले केरल से आए हैं. देश में अभी भी 2 लाख 44 हजार सक्रिय मामले हैं. जबकि केरल में अकेले 1 लाख से ज्‍यादा एक्टिव केस हैं. जबकि देश में 4 राज्‍यों में 10 हजार से 50 हजार एक्टिव केस हैं. वहीं 31 राज्यों में 10 हजार से कम एक्टिव केस हैं. अगर पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो 5 राज्‍यों (मिजोरम, केरल, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय) में वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्‍यादा है. जबकि 28 जिले में वीकली पॉजिटिबिटी 5 से 10% के बीच है और 34 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी 10% से ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button